सपा नेता हसरत उल्ला शेरवानी पर दोष सिद्ध

कासगंज ब्रेकिंग….* *कासगंज थाने में घुसकर हत्या के प्रयास का मामला….* *बसपा के पूर्व विधायक और मौजूदा सपा नेता हसरत उल्ला शेरवानी पर दोष सिद्ध….* *कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूर्व विधायक को भेजा जेल….* *हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में आज हुई थी सुनवाई….* *दोषी पाए जाने के बाद 25 अगस्त को न्यायलय में सुनाई जायेगी सजा….* *पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी सहित 9 लोगों को कोर्ट ने माना दोषी….* *बसपा शासन में विधायक पद पर होने पर 22 मई 2011 में थाने घुसकर एक आरोपी की हत्या का किया था प्रयास….* *आरोपी के हवालात में बंद होने के बावजूद भी पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों सहित युवक की हत्या का किया था प्रयास….* *घटना के बाद ढोलना थाने में सन 2011 में लिखा गया था मुकदमा!!!*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks