बसपा की सरकार बनने पर राम मंदिर निर्माण में बीजेपी के घोटाले की होगी जांच: सतीश चंद्र मिश्रा…

मऊ,बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जनपद के मधुबन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राम के नाम पर नोट और वोट दोनों लिए लेकिन काम कुछ नहीं किया,बीजेपी ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया. अयोध्या में आए दिन सौ-सौ करोड़ के बजट पास होते हैं लेकिन वहां पर कोई काम नहीं हुआ,जो घाट का निर्माण हुआ है, वह बसपा की सरकार के कार्यकाल में हुआ था, यदि बसपा की सरकार बनी तो राम मंदिर निर्माण के नाम पर जो भारतीय जनता पार्टी ने घोटाला किया है, उसकी जांच होगी,
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने ब्राह्मण और दलित वोट बैंक बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास शुरू कर दिया है. इसी के तहत राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का शुरुआत की थी और वो पूरे यूपी का भ्रमण कर रहे हैं. शुक्रवार को मऊ जनपद की मधुबन विधानसभा में पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।