
तीन दिवसीय रात्रि प्रवास पर 104एटा विधानसभा में शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने
हर घर दस्तक…
एटा।जय भारत महासंपर्क अभियान के अन्तर्गत एटा विधानसभा के वार्ड नंबर 25में जाकर लोगों से मुलाकात की मुहर्रम के मौके पर सब को खाना खिला कर सभी लोगों से कांग्रेस के बारे में बताइए और उसकी विचारधारा क्या है वह समझाइए और उसकी अच्छाई और खूबी की बारे में बताइए लोगों को एक बार फिर कांग्रेस सरकार उत्तर प्रदेश में आय। इसमें मौजूद लोग अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता। वार्ड नंबर 6के अध्यक्ष मोहम्मद अफराज कुरेशी , लल्ला बाबू महासचिव , एनएसयूआई के जिला महासचिव मोहम्मद तसब्बूर , मोहम्मद सेफ सुल्तान अली अब्बास ,मोहम्मद शाहरुख सचिव, मोहम्मद अफजाल महासचिव नासिर मोहम्मद शमी मोहम्मद नसीर ,अदनान, रिहान जाकिर, मोहम्मद अनस कुरैशी दानिश कुरेशी दिलशाद कुरेशी जुल्फिकार,,सुल्तान ,रवि ,जुल्फिकार मोहम्मद जाकिर,