
शुक्रवार को 8502 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका
-शनिवार को सिर्फ टीका की दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर स्लॉट बुक करने के बाद सुबह केंद्र पर जल्दी पहुंचे लोग
एटा,20 अगस्त 2021।
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद में 95 कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया गया। जिले में टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है लेकिन जिले में दिन भर हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर लोग टीकाकरण करवाने नहीं पहुंच सके। शुक्रवार को संचालित 95 टीकाकरण केंद्रों में __लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों तक टीका मुहैया कराने के उद्देश्य से क्लस्टर अभियान के अंतर्गत विभिन्न गांव में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। जिले में शुक्रवार को 95 क्लस्टर व फिक्स्ड कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों में दो अभिभावक स्पेशल केंद्र क्रिस्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज व महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज एटा में बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक महिला स्पेशल केंद्र जिला महिला अस्पताल में संचालित किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि आशा कार्यकर्ता, प्रधान, कोटेदार आदि के माध्यम से लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। व उन्होंने लोगों से अपील की है अधिक से अधिक लोग अपने क्षेत्र में बने समीपस्थ कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। व केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीके का लाभ लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुए शुक्रवार को 95 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया गया।परन्तु कई स्थानों पर बारिश के कारण केंद्रों पर कम लोग पहुंच सके। इस दौरान कुल 8502 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में इस सप्ताह के दौरान 50,000 से अधिक टीका की डोज लगाई जा चुकी है। व सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कोविड टीका के दूसरी डोज वाले लाभार्थियों का ही टीकाकरण किया जाएगा। जिससे टीका की दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थी आसानी से अपना टीकाकरण करा सकेंगे।
डीआईओ ने बताया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट अपने पास रखें। जिससे अपने क्षेत्र के वैक्सीनेटेड लोगों को वह ट्रैक कर सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसी भी टाइम स्लॉट में स्लॉट बुक करने वाले लाभार्थी सुबह ही केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण करा लें। क्योंकि प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनरूप ही स्लॉट उपलब्ध रहते हैं।