मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के लिये जिला कासगंज

कासगंज।जहा एक तरफ़ कासगंज पुलिस से अपराधी राइफ़ल लुट ले जाते हैं तो दूसरी तरफ़ पुलिस ही पीडितो को थाने सहित अपराधियो के साथ कूट रही हैं
वाक्या अद्भुत है… बिलकुल ही फ़िल्मी लगेगा.खुद पढ लीजिये.
सहावर में सपा नेता ने भाजपा नेताओं के साथ की मारपीट,दरोगा राजवीर सिंह यादव ने कराया बबाल
पीड़ित पैर पकड़कर गिड़गिड़ाते रहे नहीं पसीजा दरोगा
आरोपियों ने थाने में ही दी पीड़ितों को जान से मारने की धमकी
दरोगा राजवीर सिंह यादव पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप
BJP नगर सयोजक व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष डाक्टर भूदेव सिंह राजपूत को भी दरोगा ने पीटा,छ़ीना भी मोबाइल
पीड़ित प्रमोद शर्मा के घर में चोरी के उद्देश्य से घुसे थे आरोपी
घर में चोरी के उदेश्य से घुसे युवक को किया था पुलिस के हवाले,जिसके बाद थाने में ही चोर ने जान से मारने की दी थी धमकी…
थाने से बाहर निकलते ही गुंडों ने पीड़ित परिवार के पांच लोगों से की मारपीट
सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भेजा गया.
सहावर के फ्रेंडस कालौनी का मामला
दो समुदायो का मामला बता कर आमने-सामने करके दरोगा राजवीर सिंह यादव द्वारा सहावर को भयानक स्थिति मे धकेलने का प्रयास.
कल मध्य रात्री का मामला.