
kasganj,महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य के अगवाई में जन आक्रोश रैली आज 19 अगस्त को कासगंज जनपद में पहुची जिसको कछला पुल से पूर्व सांसद कुं देवेन्द्र सिंह यादव ने हजारों समाजवादी पार्टी के लोगों के साथ महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया और नगरिया सोरों कासगंज से एटा होते हुए इटावा तक जायेगी कछला से कासगंज तक समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पंडाल लगाकर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का फूल माला पहनाकर स्वागत किया हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ जब महान दल का काफिला कासगंज से गुजरा तो लोग देखते रह गए दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य व सैकड़ों कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा लिखा गया लेकिन इस जन आक्रोश रैली को रूकने नहीं दिया केशव देव मौर्य जी ने, महान दल ने ठाना है सपा सरकार बनाना है ।।