आंखो पर पट्टी बांधकर बाइक चलाने वाली छात्रा बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में आप अपनी टीवी स्क्रीन पर आंख पर काली पट्टी बंधे जिस छात्रा को बाइक दौड़ाते और अखबार की हेडलाइन्स पढ़ते देख रहे हैं यह कोई नौटंकी या जादू नहीं है, बल्कि हकीकत है।

दरअसल, यह कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा चौधरी है, जो न सिर्फ आंख बन्द कर कुछ भी पढ़ लिख लेती है, बल्कि बाइक भी चलाती है। कुल मिलाकर अगर दीक्षा के दावे पर यकीन करें तो वह वे सभी काम आंख बंदकर कर लेती है जो आम आदमी आंखे खोलकर करता है। इसी दावे का सच जानने के लिए हमारी टीम बुलन्दशहर के गाँव खन्दोई पहुंची और दीक्षा से न सिर्फ बात की बल्कि दावे का सच भी जाना।