जनपद एटा।

आज दिनांक 18.08.2021 को पुलिस लाइन स्थिति सभागार कक्ष जनपद एटा में श्री ओमप्रकाश सिह अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा की अध्यक्षता में श्रीमती कमलेश त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी सकीट/नोडल अधिकारी की उपस्थिति में विशेष किशोर इकाई/एएचटीयू की मासिक समीक्षा बैठक कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई जिसमें मा0 किशोरं न्यायालय, बाल कल्याण समिति/चाइल्ड लाइन जिला प्रोबेशन कार्यालय से प्रतिनिधि/ज़िला बाल संरक्षण इकाई/बाल कल्याण समिति /चाइल्ड लाइन 1098/प्रभारी निरीक्षक विशेष किशोर पुलिस इकाई/प्रभारी निरीक्षक मलावन/म0थाना, बाचक व0पु0अ0 एटा एवं जीआरपी से है0का0 फैयाज खान सहित जनपद के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । समीक्षा बैठक में किशोर न्याय बोर्ड ,बाल कल्याण समिति के कार्यों के सम्वन्ध में उपस्थिति बाल कल्याण अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा चाइल्ड लाइन के विषय में जानकारी दी गई समीक्षा बैठक में बालकों के सर्वोत्तम हितों को सुरक्षित रखने तथा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।