
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार, मौके से सट्टा पर्चा, पेन, 535 रूपये व 100 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के निर्देशन में जुआरियों/सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रवि सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 18.08.2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ब्लाक के सामने एक व्यक्ति को सट्टे की खाईवाड़ी करते हुए पकड़ा गया। जिससे मौके पर व जामा तलाशी से सट्टा पर्चा, पेन, 535 रूपये नगद व 100 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) बरामद हुआ, जिसके आधार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु०अ०स० 323/2021 धारा 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट 2. मु०अ०स० 322/2021 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- रवि सैनी पुत्र सुभाष सैनी निवासी महावीरगंज कस्बा व थाना जलेसर जिला एटा।
बरामदगी-
- 100 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम)
- 535 रूपये नगद
- सट्टा पर्चा, एक पैन, एक मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- उ0नि0 श्री ओमकार सिंह 2. का0 349 मागेलाल