
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, वांछित/वारंटीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के निर्देशन में वारंटी तथा वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
- राजेश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी साथानवीपुर थाना जलेसर जिला एटा ।(केस नमं0 511/17 व मु0अ0सं0 363/16 धारा 323/325/504/506 भादवि)
2 अजय प्रताप पुत्र राजवीर निवासी राजकीय डिग्री कॉलेज के सामने कस्बा जलेसर एटा (केस न–3025/ 2021 धारा 447,427,506 भादवि) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- - उ0नि0 श्री ओमकार सिंह
- है0क0 लक्ष्मीनारान
- का0 1198 परमवीर सिंह
- हो0गा0 538 रामअवतार सिंह
- चालक का0 1082 विपिन गौतम