
एटा ! गत दिवस शहर के श्रगांर नगर में एक प्रतिष्ठान पर अलीगंज के कद्दावर भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र को उत्तर प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान का ब्रज प्रदेश सहसंयोजक बनाये जाने पर व्यापारियों व नागरिकों ने भव्य माल्यार्पण के साथ ही पगडी व शाल एवं पट्टिका पहनाकर भव्य अभिनदंन किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लक्ष्य संस्था के प्रमुख सलाहकार प्रवीन गुप्ता ने उक्त अवसर पर कहा कि भाजपा हाईकमान ने वैश्य समाज के प्रमुख स्तम्भ दिनेश चन्द गुप्ता को सगंठन में बडी जिम्मेदारी देकर वैश्य समाज का गौरव बढाया है ! इसी के साथ ही वैश्य शिरोमणि स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता के लम्बे राजनैतिक सफर व सामाजिक कार्यों में किऐ गऐ उनके योगदान का स्मरण कर सराहना की गयी ! अभिनदंन करने वालों में डा.निर्मल जैन ,डा.हरिओम गुप्ता ,डा.ओमदेव गुप्ता ,डा.अश्वनी गुप्ता , डा. विजय मिश्रा ,सत्य प्रवीन गुप्ता ,शिवकुमार सिहं राठौर ,वीरेन्द्र पाल सिहं शाक्य , शुभम बजाज ,आनंद कुमार ,पवन कुमार गुप्ता ,
विनीत वर्मा , अजय पाल सिहं शाक्य ,सुरेश चन्द्र यादव ,अनिल कुमार गुप्ता ,अशोक वर्मा ,राकेश गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे !