1857की क्रान्ति की साक्षी थी अवंतिवाई:-देवेंद्र लोधी

जिले में वीरांगना महारानी अवंतिवाई लोधी की जयंती पर हुए कार्यक्रम।
–लोधियों की आन बान शान है अवंतीबाई लोधी:-लोधी राकेश राजपूत।
–1857की क्रान्ति की साक्षी थी अवंतिवाई:-देवेंद्र लोधी।
एटा,
अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की साक्षी रही वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का आज पूरे जिले के अंदर जयंती समारोह भिन्न भिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। कार्यक्रम में लोधी समाज के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया ।इस अवसर पर दिल्ली से पधारे लोधी राकेश राजपूत ने जलेसर की जनसभा में कहा कि वीरांगना अवंती बाई लोधी हमारे लोधी समाज की आन बान और शान है। अगर उनके नाम पर कोई भी व्यक्ति कुछ भी गलत कहेगा तो हम उसको किसी भी सूरत में माफ नहीं करेंगे। एटा में राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीरांगना अवंती बाई लोधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एटा रखा था। जिसका नाम बदलकर राजकीय मेडिकल कॉलेज कर दिया गया।जो लोधी समाज के साथ धोखा है। आज भी उस मेडिकल कॉलेज का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है ।और केवल औपचारिकता के रूप में राजकीय जिला अस्पताल पर मेडिकल कॉलेज के बोर्ड लगा दिए गए हैं। यह केवल औपचारिकता मात्र है। लोधी समाज को वीरांगना अवंती बाई लोधी की उस गाथा को याद करते हुए अपने बच्चों को सर्वप्रथम शिक्षा से जोड़कर उन्हें क्रांतिकारी पुस्तकें अवलोकन कराना चाहिए ।जिससे लोधी समाज के लोग वीर बन सकें ।इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष एटा देवेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की साक्षी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी हमारा सम्मान है। इस अवसर पर देवेंद्र लोधी एटा में अवंती बाई लोधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर, निधौली कला और जलेसर के कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोधी समाज के सम्मानित महेश वर्मा ,राय सिंह राजपूत,रामसेवक पहलवान,फ़िल्म अभिनेता लोधी राकेश राजपूत जिला पंचायत सदस्य नेमसिंह राजपूत,सुशील कुमार पूर्व प्रधान पति,निधौलीकलां में चेयरमैन लाल लोधी ,योगेंद्र सिंह, संजीव कुमार ,रामवीर सिंह प्रधान,सुनहरी लाल, योगेन्द्र योगी, आदि के साथ ही , जलेसर में कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजपाल सिंह लोधी ने किया।जलेसर के कार्यक्रम में लोधी समाज के हजारों सर्व सम्मानितगण मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks