शहर में टीकाकरण के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह
=20591 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका

एटा,
कोरोना की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को शहरी क्षेत्र के लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला । जिले में एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए लोग पहुंच गए । जिले में टीकाकरण के लिए कुल 132 केंद्र बनाए गए थे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल, यूपीएचसी मंडी समिति, पीएचसी असरौली, सीएचसी निधौली कला, पीएचसी पिलुआ, सीएचसी मारहरा समेत 132 स्थानों पर केंद्र बनाकर टीका लगाया गया । जनपद के ब्लॉक अलीगंज में 14, ब्लॉक अवागढ़ में 13, ब्लाक जैथरा में 14, ब्लॉक जलेसर में 12, ब्लॉक मारहरा में 24, ब्लॉक निधौली कला में 20, ब्लॉक सकीट में 5, ब्लॉक शीतलपुर में 20 व एटा अर्बन में 10 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले के पास पर्याप्त वैक्सीन की डोज उपलब्ध थी । 17270 कोवीशील्ड व 12290 कोवैक्सीन जिले में मौजूद थी जिसके आधार पर शासन द्वारा सोमवार को 22500 लोगों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके सापेक्ष शाम पांच बजे तक 20591 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ राम सिंह द्वारा जलेसर ब्लॉक के कोरोना टीकाकरण केंद्र सकरौली का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया, इस दौरान केंद्र पर दोपहर एक बजे तक 151 लोगों को टीका लगाकर केंद्र पर निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया।
डीआईओ ने बताया कि जिले में 4.1 लाख से अधिक टीके की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 3.6 लाख के करीब लोगों ने पहली डोज व 53 हज़ार से अधिक लोगो ने दूसरी डोज लगवाई हैं। उन्होंने बताया कि टीका की दूसरी डोज अधिक से अधिक लोगों को लगाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए दूसरी डोज से छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची सभी ब्लॉक पर मुहैया करा दी गई है। इसके साथ ही शनिवार के दिन सिर्फ दूसरी डोज वाले लोगो का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिससे दूसरी डोज वाले लाभार्थी शनिवार के दिन टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें।