सिख समाज़ में रोष बिना अनुमति भाजपा के बैनर पर लगायी गयी ग्रामीणों की फोटो

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के प्रथम बहराइच आगमन पर बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल द्वारा उनके स्वागत के लिए नैनिहा स्थित पाले ढ़ाबा के नजदीक एक बोर्ड लगवाया गया। इस बोर्ड को लेकर विधायक प्रतिनिधि विवादों में धिरते नजर आ रहे है। स्थानीय सिख समुदाय का कहना है कि उनकी बिना पूर्व अनुमति के बोर्ड पर उनकी फोटो चस्पा कर दी गयी है जो सरासर गलत है। वही सिख समुदाय का कहना है कि उनकी फोटो लगाने से पहले विधायक प्रतिनिधि को अनुमति लेना चाहिए था किन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया। वही बोर्ड पर सिख समुदाय के शौर्य प्रतीक का भी बिना अनुमति के प्रयोग किया गया है जो सिख धर्म का अपमान है। स्थानीय सिख समुदाय का कहना है कि सिखों के शौर्य प्रतीक का किसी राजनैतिक बोर्ड पर उपयोग करना गलत है यह सिख धर्म का अपमान है इस बात को लेकर सिख समुदाय ने अपनी आपत्ति जतायी है व सिख समुदाय में काफी रोष व्याप्त है।