क्या कर रहे हैं सहाब …
हाईवे मिलने के बाद भी नही सुधरी एटा की यातायात व्यवस्था, शहर की हर सड़क पर जाम का झाम

एटा । सहाब हाइवे के बाद भी शहर की सड़कों पर लगते जाम के झाम के लिये कोई और नही सिर्फ सुस्त सिस्टम ही जिम्मेदार है । यही बजह है कि ठंडी सड़क, नन्हूमल चौराहा, हाथी गेट से वली मुहम्मद चौराहा, शिकोहाबाद मार्ग, अलीगंज तिराहा, निधौली कला मार्ग, रेलवे रोड आदि मार्गों पर जाम का जाल बिछा रहता है ।
“क्या कर रहे हैं सहाब”