
एटा ~ थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, ग्राम इशारा पूर्वी में मुखबिरी के शक में जान से मारने की नीयत से फायरिंग व मारपीट करने की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सकीट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष सिंह कठेरिया थाना सकीट द्वारा थाना सकीट पर पंजीकृत मुअसं- 104/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 324, 504, 452, 504, 506 भादंवि में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों रोहित उर्फ काले पुत्र रामकुमार, रामकुमार पुत्र करन सिंह निवासी इशारा पूर्वी थाना सकीट एटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना:-* दिनांक 14.08.2021 को वादी श्री दिनेश कुमार पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी इशारा पूर्वी थाना सकीट एटा द्वारा थाना सकीट पर इस आशय की सूचना दी गई कि गाँव के ही सनिल चौहान उर्फ सल्ले पुत्र किसुनपाल के घर पर दिनांक 11.08.2021 को पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई थी पर उसके घर पर शराब नहीं मिली थी। सनिल व उसके परिवार वालों को यह शक हुआ कि मेरे परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है, इसी बात को लेकर दिनांक 13.08.2021 को सनिल चौहान व उसके परिवार के रोहित पुत्र राजकुमार, शुभम पुत्र गजेन्द्र सिंह, सचिन पुत्र चन्द्रप्रकाश, लकी पुत्र भूरे, सौरभ पुत्र रामकुमार, सिवेन्दर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह पुत्र चन्दप्रकाश सिंह, सोनू पुत्र उमाशंकर, योगेश पुत्र अवधेष, रामकुमार पुत्र करन सिंह वादी के घर में घुस आए और वादी तथा वादी के परिजनों के साथ गाली-गलौच, मारपीट व फायरिंग करने लगे जिससे वादी के पिता कमल किशोर व देवेन्द्र सिंह को गम्भीर चोटे आई हैं। इस सूचना पर थाना सकीट पर मुअसं - 104/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 324, 504, 452, 504, 506 भादंवि पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* दिनांक 15.08.2021 को थाना सकीट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे दो आरोपियों को समय करीब 06.10 बजे नजीरपुर चौराहे से औंछा जाने वाले रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणों का नाम पताः
- रोहित उर्फ काले पुत्र रामकुमार निवासी इशारा पूर्वी थाना सकीट एटा
- रामकुमार पुत्र करन सिंह निवासी इशारा पूर्वी थाना सकीट एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्र०नि० श्री सुभाष सिंह कठेरिया
- का० 1511 विशाल कुमार
- का० 1402 राजेश कुमार
- चालक है0का0 हरिओम