ऑपरेशन के बाद खिल उठा चेहरा

ऑपरेशन के बाद खिल उठा चेहरा

एटा,

ब्लॉक जैथरा के गांव बंधा निवासी अंशु राजपूत की आठ माह की पुत्री स्वार्थी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा नई और खिलखिलाती मुस्कान मिली है। स्वार्थी का सफल क्लेफ्ट लिप(कटे फटे होंठ) का ऑपरेशन किया गया है। स्वार्थी का बचपन से ही होठ कटा हुआ था। ब्लॉक जैथरा आरबीएसके टीम बी से ऑप्टोमेट्रिस्ट मेघ सिंह व स्टाफ नर्स शोभा को विजिट के दौरान बंधा गांव में बच्ची के क्लेफ्ट लिप होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर टीम द्वारा बच्ची के परिजनों से बात करके उन्हें आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त ऑपरेशन की जानकारी दी गई। पंजीकरण के बाद बच्ची का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।

लाभार्थी स्वार्थी के पिता अंशु राजपूत बताते हैं कि उन्हें आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त ऑपरेशन की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद जून माह में आरबीएसके के तहत बच्ची के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।व आरबीएसके टीम द्वारा 5 अगस्त को बच्ची व परिवारजन को स्माइल ट्रेन की सुविधा से आगरा सारस्वत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां बच्ची के मुक्त टेस्ट करने के पश्चात ऑपरेशन किया गया। पिता अंशु बताते हैं कि पहले स्वार्थी को स्तनपान करने में दिक्कत आती थी। वह सही से दूध नहीं पी पाती थी। परंतु ऑपरेशन के बाद अब वह सही से दूध पी पाती है व अन्य खाद्य पदार्थ खाने में भी उसे कोई दिक्कत नहीं होती।उन्होंने कहा कि अब मेरी बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।व स्वार्थी को ऑपरेशन के बाद कोई दिक्कत नहीं है।

आरबीएसके, डीआईईसी मैनेजर अभिलाख सिंह बताते हैं कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबद्ध स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट बच्चों के कटे फटे होंठ व तालू का निशुल्क ऑपरेशन करा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है।उन्होंने बताया कई बच्चों के होंठ व तालू जन्मजात कटे होते हैं। होठ व तालु आदि कटे होने से बच्चे हिन भावना के शिकार होते हैं, साथ ही उन्हें खाने-पीने में दिक्कत व सुनने की शक्ति में कमी की समस्या भी हो सकती है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे बच्चों का निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाता है।जिससे बच्चे की मुस्कान भविष्य में उसका आत्मविश्वास जगाती रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks