हाथरस से इस वक्त की बड़ी खबर व अहम खबर सिकंदराराऊ क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का ग्रामीण को धमकाते हुए का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हाथरस के सिकंदरा राऊ विधायक के बिगड़े बोल,भूले अपने पद की गरिमा, रोड की मांग करने वाले क्षेत्र के ग्रामीण को हड़काते और चैलेंज करते नजर आए सिकंदरा राऊ के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राना।
आपको बता दें की सिकन्दरा राऊ विधानसभा क्षेत्र के जंक्शन से जलेसर रोड का बहुत हाल खराब है, 17 किलोमीटर जो हाथरस जिले में रोड पड़ती है उसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है सड़क के नाम पर केवल गहरे गहरे गड्ढे हैं 5 दर्जन से अधिक गांव इस रोड से जुड़े हुए हैं,
जिसके निर्माण की माँग के लिए विजय सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई है और ग्रामीणों के द्वारा रोड निर्माण को लेकर कई बार प्रदर्शन और आंदोलन किया गया है,
जब विजय सिंह के द्वारा सिकंदरा राऊ विधायक से पूछा गया की आपके द्वारा इस रोड को बनवाने के बजट पास होने की बात कही थी जो सोसल मीडिया पर भी डाली थी लेकिन पीडब्ल्यूडी एक्सईन ने मना किया है की रोड पास नही हुई है,तो सिकंदरा राऊ विधायक भड़क गए और ग्रामीण को हड़काना शुरू कर दिया और उसे चैलेंज करते नजर आए, उनका चैलेंज वाली लहजे में बात करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है