डी. पी. आई. एस. आगरा में मना 75 वां स्वतन्त्रता दिवस।
● प्रकृति एवं वातावरण की सुरक्षा में बच्चे एवं बड़े सभी बनें प्रतिभागी- मा.डॉ. धर्मवीर प्रजापति।
● मुफ्त में नही अपितु स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष एवं बलिदान का परिणाम है आज़ादी- राजू आर्य
● एम.डी.श्री वरुण सिंह एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने किया सभी अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत।

आगरा/एटा- दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल आगरा में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआती क्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मा.डॉ. धर्मवीर प्रजापति (राज्यमंत्री उ.प्र.), विशिष्ट अतिथि रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान विकास मंच (उ.प्र., उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश) एवं श्रीमान दर्शन पाल सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) ने मिलकर स्वन्त्रता सेनानियों को पुष्प समर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण द्वारा किया गया। चेयरमैन श्री वरुण सिंह जी ने सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंट किये। तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प मालाएं एवं भव्य चांदी के मुकुट पहनाकर स्वागत किया एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरम्भ करने के उपरांत देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कई कार्यक्रम एवं झांकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं आजादी के वास्तविक मूल्य पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही माननीय राज्यमंत्री जी ने कहा कि आज़ादी का यह अनुभव पूर्ण रूप से तभी बरकरार रह सकता है जब ये प्रकृति खुशहाल एवं सम्पदा से परिपूर्ण बनी रहे इस हेतु उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य, कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों, उपस्थित अध्यापकों एवं क्षात्रों से प्रकृति की देखरेख एवं पर्यावरण की सुरक्षा करने का आग्रह किया।
विशिष्ट अतिथि रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को अपना नमन अर्पित करते हुए कहा कि देश वासियों को मिली यह आज़ादी मुफ्त की सौगात नही अपितु स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान का परिणाम है। हमारे पूर्वजों द्वारा दिया गया त्याग हमें कभी अपने ज़ेहन से निकलने नही देना चाहिए साथ ही हमें इस प्रयास में अग्रसर रहना चाहिए कि उनके बलिदान से मिली इस आज़ादी को हम किस तरह और अधिक सार्थक बना सके। कार्यक्रम में समापन की ओर बढ़ते हुए स्कूल के निदेशक श्री एच. एल. गुप्ता ने अरुणिमा सिन्हा की प्रेरणादायी कहानी सुनाकर बच्चों से कहा कि जब भी आप किसी सैनिक को देखें तो उसका सम्मान अवश्य करें, यही कहते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस उत्साह वर्धक एवं हर्षोल्लास से भरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अतिरिक्त श्री तरुण सिंह, लकी यादव, निदेशक श्री एच.एल. गुप्ता एवं स्कूल के अध्यापकों समेत सैकड़ों लोग उपास्थित रहे।