कम्पोजिट विद्यालय प्रांगण दयौलारी में ग्राम प्रधान अख्तर अली ने झंडा फहराकर 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया




मूंढापांडे में75वें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल परिसर दयौलारी में बच्चे ने देश भक्ति गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया,तो वहीं पन्द्रह अगस्त का झंडा फहराने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख मुरादाबाद मनीष चौहान ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस समेत असंख्य वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था और आजाद भारत के सपने को साकार किया था. ये इन असाधारण वीरों का बलिदान ही है कि हम आज आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं,