डीएम, एसएसपी ने मलावन थाने में आयोजित थाना दिवस में सुनी जनसमस्याएं
लेखपाल क्षेत्र में कड़ी नजर रखकर भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण कराएं

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से थाना मलावन में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का जायजा लिया। उन्हांने निर्देश दिए कि भूमि विवाद प्रकरणों पर लेखपाल की कड़ी नजर रहनी चाहिए। सभी लेखपाल अपने बीट सिपाही की मदद से क्षेत्र भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में अवश्य करते हुए विवादों का निस्तारण अतिशीघ्र सुनिश्चित कराएं।
थाना समाधान दिवस का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक किया जाए, जिससे कि जनसामान्य द्वारा अपने भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों को आसानी से निस्तारित करा सकें। थाना समाधान दिवस, जिलाधिकारी जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल पर जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उनका शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शासन गंभीरता से मॉनीटरिंग कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
इस दौरान थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्र, निरीक्षक प्रवीन कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।