
एटा।हिंदू जागरण मंच एटा के तत्वाधान में आज का दिन अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर भारत अखंडता को सदा विद्यमान रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचारों का उद्बोधन करते हुए आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले महान क्रांतिकारियों को नमन करते हुए आज के युवा ओ से उनका अनुसरण करने एवं उनके आचरण से प्रेरणा लेने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री देवेंद्र पांडे प्रांतीय मंत्री, राजीव चौहान जिलाध्यक्ष नितिन चंद्रेश शर्मा एडवोकेट विधि प्रमुख, शिवपाल सिंह यादव पूर्व विधायक, डॉ मनोज गुप्ता महामंत्री, डॉक्टर शैलेंद्र जैन, डॉ रजनीश पाठक विभाग विद्यार्थी प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ राधाकृष्णन, अरुण माहेश्वरी एडवोकेट प्रांतीय संह विधि प्रमुख, डॉ नारायण भास्कर उपाध्याय एडवोकेट, दीपक कुशवाहा, नीरज गुप्ता, प्रतेन्द्र यादव, रामनरेश शाक्य, बृजेश बघेल, अंशुल चौहान जिला उपाध्यक्ष, लोकेंद्र यादव युवा जिला अध्यक्ष, विनीत गुप्ता, इस मिश्रा, पंकज गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे।