कासगंज- अपडेट
कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व भारी संख्या में अवैध तमंचे बरामद
पुलिस ने 25 अवैध तमंचे सहित तमंचे बनाने के उपकरण किये बरामद,
मौके से पुलिस ने 04 असलाह तस्करो को भी किया गिरफ्तार,
आगामी विधान सभा चुनाव में सप्लाई करने की जतायी जा रही आशंका
एसओजी टीम और पटियाली पुलिस ने कार्यबाही को दिया अंजाम
कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन के जंगलों में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री।
घटना का खुलासा करते कासगंज पुलिस कप्तान –