कोरिया से आया इंजीनियर निकला कोरोना संक्रमित

एटा – एक माह बाद जिले में पुन: कोरोना संक्रमण की शुरुआत हो गई है। कोरिया से जवाहर विद्युत तापीय परियोजना में आया इंजीनियर संक्रमित पाया गया है। उसके बाद उसको प्लांट में ही एक अलग कमरे में होम आइसोलेट किया गया है।
सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत इंजीनियर 23 अगस्त को कोरिया से दिल्ली पहुंचा। जहां हवाई अड्डा पर हुई जांच में वह नेगेटिव निकला। उसके बाद वह मलावन प्लांट पहुंचा। जहां पर उसको 25 जुलाई को सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई। जिस पर उसने निजी किट से कोरोना की जांच की। जांच में वह पॉजिटिव आया। उसके बाद वह प्लांट में स्वयं ही होम आइसोलेट हो गया।