रेंकहोल्डर छात्रछात्राओं को विवेक_बंसल जी ने किया सम्मानित

ALIGARH – 13 AUGUST 2021

अलीगढ़ज़िले के #सीबीएसईबोर्ड के #10वीं एवं #12वीं #कक्षाओं के #रेंकहोल्डर #छात्रछात्राओं को #विवेक_बंसल जी ने किया #सम्मानित I

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक की ओर से सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के रैंक होल्डर
छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर #मैरिसरोड स्थित #धर्मपुरकोर्टयार्ड में हुये #कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। #विवेक_बंसल जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई देते हुये शुभकामनाये देकर कहा कि आप लोग अपने परिश्रम से अपनी कक्षाओं में उत्कृठ प्रर्दशन करते हुये सफल हुये हैं उसी प्रकार से मेरा आप लोगो से यह कहना है कि आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने का भी प्रयत्न करें और जब आप अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा समाप्त करके एक संपूर्ण इंसान बनकर निकलेगे तो वो इंसानियत के लिये आप लोगों के लिये सबसे बडा योगदान होगा। मेरी ईश्वर से कामना है कि आप लोग जाति धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में अपना एक विशिष्ठ स्थान बनाये यह आपके जीवन की बहुत बडी उपलब्धि होगी क्योकि जब आप व्यवहारिक जीवन चाहे वो नोकरी हो या अपनी निजी व्यवसाय हो अपनाकर अपना आगे का सफर प्रारम्भ करेंगे तो आप को निश्चित रूप से अपनी शिक्षा और इंसानियत के बल पर सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर डा० राकेश सक्सैना ने भी बच्चों के लिये शुभ आशीष वचन कहे। आज कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 10वीं कक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले अक्षत भारद्वाज, तृतीय स्थान पाने वाले अरुण राजपूत, चतुर्थ स्थान पाने वाले हनी कुमार, पंचम स्थान पाने वाले हर्षित गोयल एवं भौमिक वाष्र्णेय, आठवे स्थान पाने वाले नताली गर्ग, एवं बाहरवीं कक्षा में जनपद में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली श्रेष्ठा पाण्डेय दुतीय रैंक मानवी सिंघल, तृतीय रैंक कशिश गोयल, चतुर्थ रैंक सानिका गोयल, सातवी रैंक प्राप्त करने वाले तनमय गर्ग व् युवा प्रतिभा एवं कई पुरूस्कारों से सम्मानित राहुल भाटी को भी माल्यापर्ण करके और स्मति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं के अभिभावकों के चहरों पर भारी ख़ुशी की चमक थी I कार्यक्रम का सफल संचालन अलीगढ़ के खेल जगत के जाने-माने पदाधिकारी मज़हर-उल-कमर ने किया। कार्यक्रम के समापन पर उन्हौने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुये उन्हे धन्यवाद दिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks