जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस 14 अगस्त को
माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर होगा आयोजन

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 14 अगस्त शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किया जाना शासन की सर्वाच्च प्राथमिकता है। शासन द्वारा यह अनुभव किया जा रहा है कि ज्यादातर समस्यायें राजस्व एवं पुलिस विभाग के समन्वय से निस्तारित की जा सकती हैं। इसके लिए थाना सर्वाधिक उपयुक्त स्थल हो सकता है, क्योंकि अधिकांश समस्यायें भूमि विवाद दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीडन, शारीरिक हिंसा तथा जोर जबरदस्ती से संबंधित होती है। थाना स्तर पर अन्य पक्ष तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पक्षकारों की एक सुनवाई कर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निदान सम्भव हो सकता है।