दुकान में घुसकर चोरी करने के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त चोरी गए माल सहित गिरफ्तार

एटा ~ थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, परचून की दुकान में घुसकर चोरी करने के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त चोरी गए माल सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 290/2021 धारा 457, 380 भादंवि में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को चोरी किए गए गये माल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता

  1. अजय पुत्रं झीरेन्द्र सिंह नि० मारहरा रोड काशीराम कालौनी थाना कोतवाली देहात एटा बरामदगी-
    1– 500 ग्राम धनिया कुटा 08 पैकेट (मुन्शी पन्ना),
    2– 500 ग्राम 02 पैकेट मिर्ची पाउडर (मुन्शी पन्ना)
    3– 01 कि०ग्रा० पतन्जली सोयाबीन 02 पैकेट,
    4– 500 ग्राम राग गोल्ड रिफाईन्ड 01 पैकेट,
    5–01 किग्राO DALDA PURE MUSTARD OIL 03 बोतल,
    6–01 कि०ग्रा० गोकुल कच्ची धानी 02 पैकेट,
    7–14 गोदरेज न०1 साबुन,
    8–500 ग्राम घडी डिटेरजेन्ट 05 पैकेट,
    9–13 दीपक साबुन,
    10–07 PONDS WHITE BAUTY,
    11–15 ग्राम मूंगदाल 01 पैकेट,
    12–500 ग्राम हल्दी (मुन्शी पन्ना) 01 पैकेट,
    13–50 ग्राम NYCIL PAUDER 02 डिब्बी,
    14– 300 ग्राम BAJAJ ALMOND. DROPS 01 डिब्बी,
    15–118 रु० के सिक्के
    16–200ML HAIR CARE 01 डिब्बी
    17–1.820 ग्राम DALDA MASTARD OIL 01 कैन, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1- उ0नि0 श्री ललित कुमार
    2- का0 1167 राहुल कुमार
    3- का0 683 मनीष भारती

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks