जनपद एटा

परिवार परामर्श केंद्र एटा के सार्थक प्रयास से आपसी मनमुटाव के चलते अलग-अलग रह रहे दो दंपत्ति हुए फिर से एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दो टूटे हुए परिवारों को फिर से मिलाकर एक किया गया, मामला थाना जलेसर जिला एटा के ग्राम नरहोली का है जहां के रहने बाली रिहाना पुत्री इस्लाम का अपने पति फखरूद्दीन ऊर्फ समीर पुत्र ताजुद्दीन निवासी राजपुर थाना हाथरस से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज दोनो पक्षों को बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया, वहीं दूसरा मामला थाना मलावन जिला एटा के ग्राम सलेमपुर खेड़िया का है जहां की रहने बाली विमलेश पुत्री श्री जहान सिंह का अपने पति शैलेंद्र सिंह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज इन दोनो पक्षों को भी बुलाकर उनके गिले शिकवे दूर कराकर फिर से मिला दिया गया, आज की बैठक में प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती कंचन कटियार, एसएचओ श्रीमती रज़िया सुल्ताना, काउंसलर सचिंद्र गुप्ता , संजीव तिवारी , अनिल कुलश्रेष्ठ , गीता शर्मा के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा।