उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कारागार विभाग के 98 अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान

#Lucknow…

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कारागार विभाग के 98 अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान
15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित
◾कारागार विभाग द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को कुल 98 जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कमेंडेशन डिस्क देने की घोषणा की गई है।
◾जिसमें 39 गोल्ड कमेंडेशन डिस्क तथा 59 सिल्वर कमेंडेशन डिस्क दी जाएंगी।
◾स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कारागार विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को IG कमेंडेशन डिस्क और प्रशस्ति पत्र मिलेंगे।
◾इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल विभाग के अफसरों को भी सम्मानित किया जाएगा, इनमें 10 अधीक्षक, 10 जेलर, 19 डिप्टी जेलर, 23 हेड जेल वार्डर, 35 जेल वार्डर और कारागार मुख्यालय में तैनात 20 कर्मी भी इस दौरान सम्मानित होंगे।
इनको मिलेगा गोल्ड मेडल
????डीजी आरपी सिंह
????आईजी दीपेश जुनेजा
डीआईजी साधना गोस्वामी
????एसएसपी बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, चंदौली, बस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर
????एडिशनल एसपी में सर्वेश मिश्रा, बलवंत चौधरी
????सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय मल्ल यादव को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल
???? एटा के उप कारापाल ऋत्विक प्रियदर्शी भी शामिल

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks