
एटा ~ थाना मारहरा पुलिस की कार्यवाही, वारंटी / वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा वारण्टी / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
गिरफ्तार वारंटीयों का नाम पता
1.रोशनलाल पुत्र मुन्नालाल निवासी भुरगवां थाना मारहरा एटा वाद सं0-2547/21 धारा 498A भादवि
- चन्द्रपाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी नगला गडरिया थाना मारहरा एटा
- रामदीन पुत्र बाबू निवासी नगला गडरिया थाना मारहरा एटा वाद संख्या 6015/17 धारा 332/353 भादवि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.SO श्री अखिलेश कुमार
2.का0 1142 जगवीर सिहं
3.का0 54 अंकित कुमार