जांच समिति को ही नहीं मामले की जानकारी

जांच समिति को ही नहीं मामले की जानकारी

एटा। नगर पालिका के एक कर्मचारी द्वारा मृतक आश्रित कोटे में नौकरी की शिकायत पर ईओ ने तीन स्तरीय जांच समिति बना दी है, लेकिन जांच समिति को ही नहीं पता कि मामला क्या है। शिकायत है कि नगर पालिका परिषद में रवीश उपाध्याय ने गलत हलफनामा लगाकर नौकरी प्राप्त की है। शिकायत पर ईओ डॉ. दीप वार्ष्णेय ने 4 अगस्त को तीन सदस्यीय जांच समिति बना दी।
इसमें कर अधीक्षक मुन्ना लाल, राजस्व निरीक्षक रामानंद और कर लिपिक मनोज शर्मा को शामिल किया गया। इनमें से रामानंद का कहना है कि अभी तक जांच संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं मनोज शर्मा भी इस जांच के आदेश से अनभिज्ञ हैं।
तीन सदस्यीय जांच समिति बनाने के बाद भी जांच की फाइल डाक में पड़ी हुई है। अभी तक सभी जांच सदस्यों के पास इसकी सूचना नहीं पहुंची है। अधिष्ठान लिपिक ईश्वर सरन का कहना है कि जब सदस्य जांच से संबंधित पत्र मांगेगे तब पत्र दे दिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks