
आरटीपीसीआर लैब के लिए वार्ड कराया खाली
एटा। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) लैब स्थापित की जाएगी। वार्ड में चल रहे कोरोना टीकाकरण बूथ को बृहस्पतिवार को बर्न वार्ड में शिफ्ट कराया गया। वार्ड में लैब की स्थापना के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
अब जिले के लोगों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए अब जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में ही लैब स्थापित की जा रही है। अब तक इस वार्ड में कोरोना टीकाकरण कार्य किया जा रहा था। जिसे बृहस्पतिवार को यहां से बंद कराकर बूथ बर्न वार्ड में बना दिया गया। लैब की स्थापना के लिए आसोलेशन वार्ड के निर्माण में फेरबदल किया जा रहा है।
कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए अभी तक सैंपल अलीगढ़ भेजे जाते थे। वहां से रिपोर्ट आने में कभी-कभी सप्ताह भर का समय लग जाता था। ऐसे में पॉजिटिव मरीज लोगों के बीच में घूमते रहते थे। अब जिले में लैब लगने से जांच रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी।