तमंचा तानकर गल्ला व्यापारी से ढाई लाख रुपये व जंजीर लूटी, विरोध में चलाई गोली

एटा – जनपद के थाना व कस्बा जलेसर स्थित निधौली चौराहा पर सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा तान गल्ला व्यापारी से 2.50 लाख रुपये व जंजीर लूट ली। व्यापारी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली भी चला दी। कस्बे में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने निधौली कलां चौराहा पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे बाद एसएसपी उदय शंकर सिंह के आश्वासन पर जाम खोला गया।
गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे कस्बा जलेसर के मोहल्ला महावीरगंज निवासी शुभम गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निधौली कलां चौराहा पर स्थित गल्ला की दुकान खोल रहे थे। तभी पहले से मौजूद सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रुपयों का थैला और गले से सोने की चेन लूट ली। सिकंदराराऊ रोड पर भागते बदमाशों का विरोध किया तो तमंचे से गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। दिनदहाड़े लूट की वारदात होने से कस्बा के व्यापारियों में आक्रोश पनप गया। व्यापारियों ने निधौली कलां चौराहा पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि 29 जुलाई को सराफा व्यापारी को लूटा गया था। इसके अलावा चोरी और टप्पेबाजी की कई वारदातें हो चुकी हैं। एसएसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी ओपी सिंह, सीओ जलेसर सुनील कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित व अन्य व्यापारियों से जानकारी ली।
गल्ला व्यापारी शुभम गुप्ता से लूट के खुलासे के लिए पांच टीमों को गठित किया गया है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, इंटेलीजेंस टीम और थाना पुलिस को लगाया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में संदिग्धों को उठा रही है, लेकिन देरशाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह का कहना है कि गल्ला व्यापारी के साथ अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने रेकी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर निरीक्षण किया गया और खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है।