जनपद बदायूं के तहसील दातागंज के क्षेत्र के गांव बौरा में किसानों ने बिजली से तंग आकर दिन बृहस्पतिवार को देवचरा दातागंज मार्ग पर रोड पर लकड़ी के गड्ढे बा अपना खुद बैठकर रोड का बंद रखा और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया ग्रामीणों का कहना है कि धान की रोपाई एवं भराई का समय और इस भीषण गर्मी में हमारे यहां लाइट तीन-चार दिनों से नहीं आ रही है आए दिनों लाइट की लो वोल्टेज की भी समस्या रहती है बिजली विभाग का कोई अधिकारी हमारी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है ग्राम वासियों की माने तो यह बिजली की समस्या लगभग 3 साल से ऐसे ही चली आ रही है ग्राम वासियों का कहना है कि 3 दिन रूपए और 3 दिन रिफ्रेश लाइट आती है जिस कारण किसानों के ट्यूबवेल अधिकतर बंद रहते हैं जिससे किसानों की फसल सूख जाती है किसानों का कहना है

जब तक बिजली विभाग का कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा तब तक ऐसे ही जाम लगा रहेगा तहसीलदार दातागंज ने कई घंटे लगा तार किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं मां ने कुछ देर बाद सीईओ दातागंज बलदेव सिंह मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसानों का यही कहना था कि जब तक बिजली विभाग का कोई बड़ा अधिकारी यहां आकर हमारी समस्याओं को नहीं सुनेगा तब तक यह जाम नहीं खोला जाएगा सीओ साहब ने एसडीओ बदायूं को फोन कर मौके पर बुलाया साथ में जे दातागंज भी मौके पर पहुंच गए और किसानों को 10 से 15 दिन मैं बिजली को सुचारू रूप से ठीक करने का लिखित आश्वासन दिया वहीं दातागंज के समाजसेवी डॉ शैलेश पाठक ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि अगर 8 से 10 दिन में बिजली सुचारू रूप से ठीक नहीं होती है तो सबसे पहले आंदोलन का हिस्सा बनेंगे इन बातों को सुनकर किसानों ने जाम को बोल दिया जाम लगभग 8 से 10 घंटे तक लगा रहा जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम की शक्ल में लंबी लाइनें लग गई