एटा द्वारा की गयी सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी का कार्यवृत्त। पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पुलिस लाईन एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद एटा द्वारा की गयी सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी का कार्यवृत्त। पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। आज दिनांक 12.08.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध समीक्षा/सैनिक सम्मेलन की बैठक की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/थानाप्रभारी / शाखा प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में सराहनीय/ मानवीय कार्य करने वाले एवं अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का विवरण निम्नवत है।

1 – प्रभारी निरीक्षक थान मिरहची एटा श्री सीताराम सरोज–( हत्या के झूठे अभियोग में वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर विवेचना करते हुए कई निर्दोष लोगों को फसने से बचाया)
2 – आरक्षी 931 सौरभ तोमर थाना जैथरा एटा -( उत्कृष्ट पतारसी, सुरागरसी करते हुए शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करवाया)
3 – आरक्षी 1287 सत्येंद्र कुमार थाना जैथरा एटा-( उत्कृष्ट पतारसी, सुरागरसी करते हुए शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करवाया)
4 –उ0नि0 किशोरी लाल मीणा थाना बागवाला एटा ( उत्कृष्ट पतारसी, सुरागरसी करते हुए थाना बागवाला क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की घटनाओं के आवरण सहित 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार करवाया)

अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर दिशानिर्देश दिये गयेः-

1. पुलिस अधि0/कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु समीक्षा कर सम्बंधित को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

2. आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थानों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में सामाजिक सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

3. सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में चिन्हित किए गए कुख्यात अपराधियों के सत्यापन एवं उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

4 – अवैध शराब के निर्माण, अपमिश्रित शराब की बिक्री एवं तस्करी पर शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाए।

5- संपत्ति जब्तीकरण हेतु चिन्हत किए गए अपराधियों के संबंध में कई जाने वाली कार्यवाही ।

6 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रस्तावित गैंगचार्ट के संबंध में समीक्षा।

7. सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थों को गाईड करें, क्षेत्राधिकारी स्वयं क्षेत्र में निकले ड्यिूटीरत अधीनस्थों को चैक करें, उनकी किसी भी समस्या को संज्ञान लेते हुये उसका तत्काल निराकरण करायें।

8. लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा वांछित/वारण्टी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये।

9. जनशिकायती प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस प्रकरण में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जायें। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने सर्किल के थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की रैण्डम चैकिंग की जाये। सभी थानाध्यक्ष पीड़ित/आवेदक से स्वयं वार्ता कर उनकी समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करें।

10. ऑपरेशन पहचान से संबंधित अपराधियों के सत्यापन हेतु संबंधित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

11. सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना व्यवहार उच्चकोटि का रखें। नियमानुसार वर्दी धारण करें। आचरण में सौम्यता एंव शालीनता रखी जाये। दुर्व्यवहार की शिकायत पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

गोष्ठी के अन्त में सभी राजपत्रित अधिकारियों से अपना पर्यवेक्षण सुदृढ रखते हुये उक्त बिन्दुओं पर अधीनस्थों द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरन्तर अनुश्रवण कर वाॅछित कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks