
“5154 लाभार्थियों को वितरित किया 115 करोड़ रुपये का ऋण”
एटा। कचहरी रोड स्थित केनरा बैंक लीड ऑफिस में बुधवार को मेगा क्रेडिट कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत 5154 लाभार्थियों को 115 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। ऋण वितरण में सबसे ज्यादा योगदान केनरा बैंक का ही रहा। जिले में संचालित इसकी 29 शाखाओं ने 1820 लाभार्थियों को 30 करोड़ रुपये के ऋण विभिन्न योजनाओं में वितरित किए। वहीं आर्यावर्त बैंक ने 1471 लाभार्थियों को 25 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।
भारतीय स्टेट बैंक ने 1472 लोगों को 19 करोड़ के ऋण वितरित किए। ऋण वितरण के बाद जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बैंकों के साथ ऋण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि लंबित समूहों के खाते खोले जाएं तथा उनमें ऋण स्वीकृत किए जाएं। सितंबर तक सभी योजनाओं के लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। केनरा बैंक एटा के क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद ने कैंप का महत्व समझाया।
आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता ने ऋण का सही उपयोग एवं समय पर भुगतान करने की सलाह दी। जिला विकास अधिकारी एसएन कुशवाह ने जनहित की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड आशुतोष आनंद, वित्तीय साक्षरता सलाहकार उपेंद्र कुमार, अधिकारी अग्रणी बैंक अवधेश सिंह, हेमंत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय शैलेंद्र कुमार वर्मा आदि रहे।