
“खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, भरे मावा-घी के सैंपल”
एटा – जनस्वास्थ को ध्यान में रखकर डीएम अंकित कुमार के निर्देश पर जिला अभिहित अधिकारी डा. श्वेता सैनी के नेतृत्व में उनकी टीम जिले के नगरों, कस्बों में लगातार छापामार कार्रवाई कर सैंपल भरने का कार्य कर रही है। कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप है।
कार्रवाई के दौरान यहां से खोआ, घी का सैंपल भरा है। इसके उपरांत टीम ने सुभाष मूर्ति स्थित मैसर्स रामबाबू जैन यहां छापामार कार्रवाई की। टीम ने इमली चाची (खट्टी मीठी गोली), पीला नमक, आम ब्राण्ड पाउडर, बूरा मंडी स्थित योगेश चन्द्र वार्ष्णेय के यहां छापामार कार्रवाई में अरहर दाल का सैंपल भरा है।