07 लावारिस वाहनों को नियमानुसार नीलाम कराया,


जनपद एटा माननीय अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 1548/छः-पु0-9-2021 दिनांक 07.07.2021 के माध्मय से जनपदीय पुलिस लाइन/थानों के मालखाने में रखे मालों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर निस्तारण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये जिसके क्रम में आज दिनांक 11.08.2021 को जिलाधिकारी एटा द्वारा गठित टीम जिसके अध्यक्ष श्री अबुल कलाम उप जिलाधिकारी एटा एवं सदस्य श्री इरफान नासिर खान क्षेत्राधिकारी सदर एटा की उपस्थिति में थाना पिलुआ एटा पर खडे 07 लावारिस वाहनों को नियमानुसार नीलाम कराया, वाहनों की नीलामी में 05 कम्पनियों के मालिकों ने प्रतिभाग किया सबसे अधिक बोली *‘‘मैसर्स हसन शाह स्क्रैटस ट्रैडर्स‘‘ के मालिक श्री इरशाद कुरैशी पुत्र साविर कुरैशी निवासी विजयनगर कलौनी थाना को0नगर एटा द्वारा लगाकर निर्धारित मूल्य अदा कर निम्नांकित 07 वाहनों को प्राप्त किया गया है,* अदा की गयी धनराशि को राजकोष में जमा कराने की कार्यवाही थाना प्रभारी पिलुआ द्वारा करायी जा रही है।

वाहनों का विवरण-
1- आल्टो कार-800
2- मो0सा0 TVS STAR
3- मो0सा0 HERO HONDA CD DAWN
4- मो0सा0 हीरो ISMART
5- हीरो होण्डा SPLENDOR
6-हीरो होण्डा SPLENDOR
7-हीरो होण्डा SPLENDOR

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks