
एटा के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल एवं एसएसबी उदय शंकर सिंह के निर्देश अनुसार सभी जनपद के थानों में पीस कमेटी का हुआ आयोजन
एटा के सीओ कार्यालय पर आज पीस कमेटी की हुई बैठक
एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री सीओ सदर इरफान नासिर खान की मौजूदगी में कोई पीस कमेटी की बैठक
बैठक में शहर के सभी सभासद जन रहे मौजूद और शहर के गणमान्य लोगों के विचारों को भी सुना गया और उनके विचारों का लेखन भी किया गया।
त्योहारों के चलते नजदीकी में मोहर्रम का त्यौहार उसके बाद रक्षाबंधन और बड़े ही पर्व का त्योहार जन्माष्टमी जो कि बड़े ही धूमधाम से के साथ मनाया जाता है।
पीस कमेटी की मीटिंग में कुछ एवं मुद्दों पर बात की व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष श्री अतुल राठी जीने कुछ खास बातों को विचार में रखते हुए ।
कोतवाली इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र नाथ मिश्र को कुछ अहम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।
पीस कमेटी के व्यवस्थापक गोदाम चौकी इंचार्ज श्री रितेश ठाकुर ने सभी चीजों को मध्य नजर रखते हुए अपनी सूझबूझ में कोई कमी नहीं होने दी वही सभी चौकी इंचार्ज भी रहे मौजूद।
इसमें व्यापार मंडल के वरिष्ठ श्री अशोक सराफ जी श्री अतुल राठी जी वह अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे मौजूद।
भाई पीस कमेटी की व्यवस्था को देख एस आई श्री रितेश ठाकुर का किया धन्यवाद