एटा ~ थाना मारहरा पुलिस ने अपने परिजनों से बिछड़े हुए बच्चे को उसकी मां के सपुर्द किया

आज दिनांक 11.08.2021 थाना मारहरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मारहरा में एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष थी घूमता हुआ मिला जिससे नाम पता पूछा तो बता नहीं पाया। इसके बारे में मीडिया व आसपास के लोगो के माध्यम से पता किया गया और बच्चे को जिसका नाम आयाम हुसैन पुत्र बित्र मोहम्मद था उसकी मां तबस्सुम पत्नी बित्रा मोहम्मद निवासी फिरोजपुर सिलोनी थाना मारहरा एटा हाल निवासी अस्पताल चौराहा कस्बा व थाना महारेरा एटा के सुपुर्द किया गया। जिसकी बच्चे के परिवार वालों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।