सर्वश्रेष्ठ समाचार लेखन हेतु INJCCS के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मोहन द्विवेदी पुरस्कृत

केंद्रीय कार्यालय मझौली राज। मीडिया ग्रुप के प्रधान उप संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के देवरिया जिले के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मोहन द्विवेदी जी को लखनऊ में विगत दिनों आयोजित सहयोगी मिलन समारोह में सर्वश्रेष्ठ समाचार लेखन हेतु प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए पत्रकार बंधुओं के अलावा हिंदुस्तान के माने जाने वाले प्रमुख पत्र- पत्रिकाओं के प्रभावशाली एवं बेबाक लेखक एवं संपादक *प्रमोद दीक्षित 'मलय',* अनेकों प्रमुख पत्र पत्रिकाओं एवं मीडिया ग्रुप के संपादक *अनिल अनूप,* पूर्व डी एच एम ओ *डा. एम.एन. श्रीवास्तव* आदि की गरिमामय उपस्थिति बनी रही।
इस कार्यक्रम में ‘मलय’ द्वारा संपादित पुस्तक कोरोना काल की कविता’ की स्वहस्ताक्षरित प्रति मोहन द्विवेदी को भेंट स्वरूप दी गई। उनकी इस उपलब्धि पर *भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ* के राष्ट्रीय प्रभारी *सरदार दिलावर सिंह जी* सहित खेल व संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी *मुक्तिनाथ उपाध्याय* राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी *प्रेम कुमार यादव* जिलाध्यक्ष *कमल पटेल, प्रमोद गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्यामानंद पांडेय,* प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी *मार्कण्डेय मिश्र,* मंडल प्रवक्ता *चतुर्भुज शुक्ला उर्फ मनोज शुक्ला,* मंडल महासचिव *विमल त्रिपाठी, कुमार प्रसाद गोड़, रामभरोसा चौरसिया* आदि ने संगठन की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।