
एटा-10-08-2021को लोक अदालत द्वारा वाहन प्रचास प्रचार हेतु न्यायालय के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया—
एटा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं, उत्तर प्रदेश सेवा से प्राप्त पत्र संख्या 1748एसएलएसए एन0एल0ए0,7,2021/एन0एल0ए0दिनाआंकित,26-7,2021,के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण एटा के निर्देशानुसार तत्वावधान मे दि,11-9-2021,दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है,उत्तर प्रदेश राज्य विविध सेवा प्राधिकरण की पत्र संख्या 1833,एस एलएसए,80/ (2)/2012,दिनाआंकि-02-0-8 2021के अनुपालन लखनऊ द्वारा भेजा गया प्रचार वाहन द्वारा जनपद एटा की तीनो तहसीलों सदर अलीगंज, जलेसर, एटा,नगर के ग्रामीण एवं नगर के क्षेत्रों में प्रचार प्रचास के लिये आज 10-बजे श्री नरेन्द्र कुमार,अपर जिला जज/नोडल अधिकारी,राष्ट्रीय लोक अदालत एवं सचिव श्री मनीन्द्र पाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण एवं नगर हेतु प्रचास प्रचार किया गया, इस अवसर पर श्री रामबाबू यादव सुवोध भारतीय श्री कैलाश कुमार, श्री गौरव कुमार,न्यायालय के सभी अधिकारी, एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।