
एटा- थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, वांछित/वारंटीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त प्रमोद भुर्जी गिरफ्तार। *जनपद में* सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *दिनांक 09.08.2021 को* थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वारण्टी अभियुक्त प्रमोद भुर्जी पुत्र करू उर्फ पूरन लाल निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन कस्बा व थाना अलीगंज एटा सम्बन्धित जीएसटी न0 281/21 अ0स0 793/15 धारा 379,411,413 भादवि को मसकन खुद से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1-प्रमोद भुर्जी पुत्र करू उर्फ पूरन लाल निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन कस्बा व थाना अलीगंज एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
1- उपनिरीक्षक संजीव कुमार
2- है0का वसन्त कुमार