ब्रेकिंग लखनऊ
राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र में महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़खानी व मारपीट।

जी हां आपको बतादें कि कल दिनांक 08/08/2021 को समय लगभग 10 बजकर 22 मिनट पर गुलजार नगर चौकी के अंतर्गत पत्रकार की गाड़ी गिराने को लेकर महिला पत्रकार के साथ 3 से 4 लोगो ने की जबरन घर में घुस कर छेड़खानी व मारपीट एवं गाली गलौज।
महिला पत्रकार ने तत्काल डायल 112 पर दी सूचना। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने 2 आरोपियों को पहुचाया थाना बाजार खाला।
महिला पत्रकार ने दी तहरीर तो प्रतिवादी ने फर्जी मुकदमे में फसाने की रची साजिश दी तहरीर।
एस आई आर0पी0 द्विवेदी ने कहा प्रतिवादी की तहरीर पर पत्रकार के खिलाफ लिखेगा मुकदमा।
महिला पत्रकार के पति का 2 वर्ष पूर्व हो चुका है निधन। जैसे तैसे करती है अपने दो बच्चों का भरण पोषण।
मामले की पूरी जानकारी ए0सी0पी0 बाज़ार खाला के संज्ञान में।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित महिला पत्रकार को न्याय मिल पाता है या नही।