बदायूँ-उझानी आज नगर उझानी में बालमीकि यूवाओ द्वारा दिल्ली में 9 वर्षीय बाल्मीकि बहन की निर्मम हत्या के विरोध में समस्त युवाओं द्वारा कैंडल जलाकर बहन किशोरी वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई इस मोके पर मुख्य रुप से उपसतिथ रहे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलासचिव शेखर मशी बादल भाई संजय भाई जितेंद्र वक़ील शिवकुमार भाई अमित भाई करन भाई अमन भारती हरपाल मेम्बर चौधरी भाई आदि लोग उपस्थित रहे