
कासगंज जनपद में आज दिनांक 07-08-2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कासगंज पर धरना देने के लिए सैकड़ों गाड़िया व हजारों किसानों के काफिले के साथ भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी के कैंप कार्यालय गढी से कासगंज के लिए निकले तो रास्ते में प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी की जिले के उच्च अधिकारियो आग्रह पर धरना न देने का निर्णय लिया लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने अधिकारियों से कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा को कई बार अवगत कराया कि जिले में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसान नेताओ पर भाजपा नेताओं के इशारे पर बहुत से झूठे मुकदमे लिखे गये लेकिन आदित्य वर्मा जी ने न कोई एक्शन लिया ऊपर से पुलिस द्वारा किसानों का अपमानित करने का भी काम किया इसको लेकर सभी किसानो ने घरना देंगे की योजना बनाई लेकिन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के काफी मान मनोबल के बाद किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना न देने का निर्णय लिया लेकिन जिले भर में जितने भी किसान नेताओं पर फर्जी मुकदमे लिखे गए हैं उनकी सही से जांच करके मुकदमे खत्म किये जाये अगर जिले भर में पुलिस द्वारा किसी थाने में भाजपा नेता के दबाव में निर्दोष किसान पर फर्जी मुकदमा लिखा गया और पुराने फर्जी मुकदमे कि सही जांच नहीं की गई तो 15 दिनों बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किसानों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा इसलिए जिले के नए पुलिस अधीक्षक के सम्मान को नजर में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने पुलिस प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया है।।
किसानों ने नारे देते हुए अपने अपने घर चले गए जो अधिकारी नयाही है वह हमारा भाई है,जो अधिकारी गुंडा है उस पर सर पर डंडा है,जो ना माने बातों से वह मानेगा लातों से,किसान एकता कहती है योगी से नहीं डरती है,जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा,जो किसानों से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा
पंडित ललित कुमार मिश्रा भारतीय किसान यूनियन स्वराज के गंजडुंडवारा ब्लॉक अध्यक्ष पटियाली कासगंज