
#Etah…
विद्युत करंट से युवक समेत दो की मौत
◾अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत घर की सबमर्सिबिल चलाते समय लगे विद्युत करंट से एक युवक की मौत
◾सकरौली थाना क्षेत्र में महिला की सपोर्टिंग तार में बिजली का करंट आने से मौत
◾पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया
1. अलीगंज के ग्राम राई निवासी रामेश्वरदयाल का 25 वर्षीय पुत्र उर्वेश कुमार शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घर पर लगी सबमर्सिबिल को चला रहा था। इसी दौरान उसकी बिजली का करंट लगा और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। तभी परिजन मौके पर पहंुच गए। परिजनों ने उसको उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया। डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
2. सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम हंसपुर निवासी ग्राम प्रधान होतीलाल पुत्र नबाब सिंह ने पुलिस को बताया कि मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी 35 वर्षीय नर्मदादेवी पत्नी महाराज सिंह वर्तमान में अपनी बेटी आरती की ससुराल हंसपुर सकरौली में रह रही थी। शुक्रवार को सुबह शौच के लिए जाते समय गांव में लगे बिजली के पोल के सपोर्टिंग तार में बिजली आने से चिपक गई। उसको उपचार के लिए ले जा पाते तब तक महिला की मौत हो गई।