
घटना-एटा-अलीगंज की है,
कोतवाली अलीगंज में एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में पङी मिली।
स्थानीय पुलिस की मेहनत के बाद परिवार का पता नहीं चला।
इसकी सूचना पुलिस ने संस्कार मानव सेवा समिति परिवार एटा को दी,समिति ने बच्ची का अंतिम संस्कार भारी बारिश मे भी
बढ़कर किया,मृत बच्ची का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से माल गोदाम रोड पर भारी बारिश के चलते किया गया, एटा मानव समिति धन्यवाद की पात्र है जिसका कोई नहीं समिति उसे अपनाकर
अंतिम संस्कार के साथ अपनों के ऐहसासों के साथ-साथ मानव देह का मोक्षकर आत्मा की शांति के लिये सराहनीय कार्य कर रही है,एटा मानव समिति का सबसे बडा़ मानव कर्म धर्म करके एटा का रौशन कर रही है हम समिति के सभी कार्य करिताऔं को दिलसे धन्यवाद देते है,इस अवसर पर समिट के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ठेकेदार, पुलिस आरक्षी गीतम सिंह और रेनू यादव और समिति अध्यक्ष अमित चौहान सर्राफ उपस्थित रहे ।