बरेली। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा के रहने वाले एक युवक ने अपने आप को हाई कोर्ट का असिस्टेंट वकील बताकर बन्नू बाल नगर के रहने वाले नंदकिशोर से एक मुकदमे को निपटाने के मामले में डेढ़ लाख रुपए की ले लिए। वही दूसरे पीड़ित सूरजपाल का कहना है कि उसने अपनी खराब आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देकर करीब बीस हज़ार रूपए उधार लिए। वही नहीं नंद किशोर का कहना है कि जब उन्होंने काम ना होने पर निर्मल गुप्ता से पैसे वापस मांगे तो निर्मल गुप्ता ने उन्हें कई मंत्री व विधायकों को अपना रिश्तेदार बताया व पुलिस के कई उच्च अधिकारियों के साथ फोटो दिखाकर धमकी दी कि तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगा और मैं तुझे झूठे मुकदमों में जेल भिजवा दूंगा। वही सूरजपाल का आरोप है कि निर्मल गुप्ता ने उनका व्यापार चौपट करने की धमकी दी है। इस मामले में भाजपा पार्षद सहित कई पीड़ितों ने बरेली के कई अधिकारियों को लिखित शिकायत की है। साथ ही लेनदेन के कुछ सीसीटीवी फुटेज के साथ इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।