कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में युवा टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में गुरुवार को आठ हजार लोगों ने टीका लगवाए। स्वास्थ्य विभाग ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने के लिए 39 अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया। इन स्थानों पर 12 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन 7875 लोग टीका लगवाए। जिसमें 70 फीसद से अधिक युवा है। 30 फीसद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने टीका लगवाया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 12 हजार लोगों को टीका लगाने लिए 40 स्थानों पर शिविर लगाया गया।